
उज्जैन. जिले में चल रही एंटी माफिया ड्राईव को जारी रखा जाएगा। इसके तहत चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रशासन के पास आदतन अपराधियों की सूची है उसके आधार पर ही यह कार्रवाई की जानी है। जिले के कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की तथा निर्देश दिये हैं।
एंटी माफिया ड्राईव के तहत शीघ्र ही चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कोरोना के बाद खुल चुके स्कूलों को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस एवं ड्रायवरों की फिटनेस की जांच करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त टीम स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस और वाहन चालकों की फिटनेस की जांच के लिये निरन्तर अभियान चलायेगी।
कलेक्टर ने कहा है कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां चलने वाली बसों एवं छोटे चारपहिया वाहनों की जानकारी अनिवार्य रूप से आरटीओ में जमा करवायें। जानकारी नहीं देने वाले स्कूल संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में बंग्लादेसी आतंकियों के पकड़े जाने के बाद से पुलिस मकान, दुकान किरायेदार की जानकारी ले रही है जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके।
उज्जैन में जानकारी देने के सम्बन्ध में धारा-144 के तहत जारी आदेश के तहत मकान एवं दुकान मालिकों द्वारा किरायेदारों की सूचना एवं गेस्ट हाऊस, धर्मशाला, मुसाफिरखाना में दो सप्ताह से अधिक ठहरने वाले व्यक्तियों की सूचना अनिवार्य रूप से थाने में देने के आदेश जारी किये गये थे। उक्त आदेश के पालन में कलेक्टर ने मजिस्ट्रेट्स से कार्यवाही करवाने के निर्देश एडीएम को दिये गये हैं।
जिले में आबकारी विभाग द्वारा विगत माह में 181 मामलों में कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इसी तरह खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा 44 सेम्पल लिये गये व इस माह में मावा, मसाले आदि की जांच निरन्तर की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा विगत दिनों बड़नगर तहसील में गंभीर नदी से रेत खनन करती हुई दो बड़ी नावों को पकड़ा गया है। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा अनाज की हेराफेरी के मामले में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
Published on:
20 Apr 2022 08:39 pm

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
